Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 Feb 2024 · 1 min read

वेलेंटाइन डे

आज valentine’s day जरूर होगा लेकिन इसके साथ ही साथ एक ऐसा दिन भी है, जिसकी दर्दनाक यादें हमारे जहन से निकलती नही कभी।
पुलवामा अटैक! जिसमे हमने अपने 40 बहादुर जवान खो दिए थे, जो देश के लिए सहीद हो गए! उस दिन के बाद से यह दिन अब सिर्फ Black day बनकर रह गया है! मुझे दिक्कत नही उनसे जो वेलेंटाइन जोरों शोरों से मनाते है…..
मुझे दिक्कत है उनसे जो यह भूल चुके हैं की आज के दिन एक बहुत बड़ा हादसा भी हुआ था, मुझे दिक्कत है उनसे जो 2 मिनट के लिए भी उन शहीदों को याद नही करते, उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रे नही करते……
अपनी मोहब्बत के साथ यह दिन मनाते हो, लेकिन एक दिन के लिए उसे भी याद करो जो देश की मोहब्बत में शहीद हो गए, जो तुम्हे और तुम्हारी मोहब्बत को महफूज रखते रखते इस देश के लिए मर मिटे…..
यह Valentine’s Day नहीं
Black Day hai!
और Black day मनाया नही जाता.

Loading...