Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
10 Feb 2024 · 2 min read

विद्यार्थी और विभिन्न योग्यताएँ

अक्सर हम अपने बच्चों की छोटी छोटी उपलब्धियों पर खुश या उन्हें मोटीवेट करने की वज़ह हम उनकी तुलना अन्य बच्चों से करने लगते है। जिसके कारण बच्चों में हीन भावना पैदा होने लगती है और इस तरह बच्चा अपने भीतर छुपे हुए टैलेंट या कौशल को दूसरों को बताने से डरने लगता है। और दूसरों से अपनी तुलना करने लगता है।

हमें यह समझना चाहिए कि हम विभिन्नन्ताओ से भरे देश मे रहते है। यहाँ हर एक क़दम पर हमे भाषा, खाने,संस्कृति, कपड़े आदि मे विभिन्नता देखने को मिलती है यहाँ तक कि हमारे शरीर मे भी कई तरह की विभिन्नता है लेकिन इसके बावज़ूद भी हमने कभी अपने आपको अस्वीकार नही किया जैसे हाथ की भी सभी अंगुलियाँ एक समान नही होती इसके बावज़ूद भी हर एक अंगुली का अपना एक अलग महत्व है।
जिस तरह हर एक अंगुली का अपना एक अलग महत्व है। उसी तरह हर एक इंसान/व्यक्ति चाहे वह किसी भी धर्म, जाति, दिव्यांग आदि कोई भी हो सभी का अपना अलग महत्व है।

सभी के पास अपनी अलग योग्यता है हमारा काम बच्चे की उस योग्यता की पहचान करना और उस पोषित करना है। जिस तरह नदी में रहने वाली मछली आकाश मे नही उड़ सकती और आकाश में उड़ने वाला पंक्षी पानी में नही रह सकता उसी तरह एक बच्चा कभी भी दूसरे बच्चे की तरह नही हो सकता। एक बच्चा कभी भी अपने अभिभावक की तुलना अपने मित्र या पड़ोसी के अभिभावक से नही करता। इसलिए अभिभावकों को भी सोचना चाहिए की जिस तरह वह अपने बच्चों की तुलना दूसरों से करते है क्या उनका अपने बच्चों को आंकने का तरीका सही है? अगर हाँ तो आपको अपने आप को और अपनी सोच का विश्लेषण करने की जरूरत है।

Loading...