Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
29 Jan 2024 · 1 min read

‘श…श.. वह सो गई है

(लतामंगेशकर के लिए)
बाल्मीकि रामायण पढ़ते हुए
हो गई थी मैं
जैसे
भाव विभोर
रस लिया एक एक
शब्द का
अर्थ का और उनके सौंदर्य का
राम की जल समाधि तक आते आते
लगा था
जैसे कुछ खोने जा रहा है।
कुछ छीज रहा है
बिछुड़ रहा है कोई बहुत प्रिय।
हालांकि पता था
क्या लिखा होगा आगे आदिकवि ने।
फिर भी लग रहा था
जैसे किसी प्रिय के बंद होते मुख में
टपकाना है मुझे गंगाजल दो बूंद।

ठीक उसी तरह,
हाँ! उसी तरह
आज फिर उतर रहे हैं
मेरे राम
एक बार फिर सदेह
सरयू जल में।
मैं स्तब्ध हूँ।

बालापन से सुने थे
मैंने तुम्हारे मधुमय गीत
तुम्हारे कोकिलकंठ के जादू ने
कर दिया था सजीव हर शब्द को
कब सोचा
वे शब्द किसने लिखे
बस! रच-बस गये थे मानस पटल पर
वे सुरों में ढले शब्द।
धमनियों में दौड़ते लहू की तरह
गूँजते रहे श्रवण रंध्रों में
और थिरकते रहे मेरे पग।
कहो! मैं तुम्हें कौन-सा गीत सुनाऊँ?
थक गई हो न?
सो जाओ।
हाँ!
हो गई हैं तुम्हारी पलकें भारी
और मुझे फिर से याद आ गया
राम का सरयू में उतरना।

109 Views

You may also like these posts

हमारे तुम्हारे चाहत में, बस यही फर्क है।
हमारे तुम्हारे चाहत में, बस यही फर्क है।
Anand Kumar
म्है बाळक अणजांण, डोरी थ्हारे हाथ में।
म्है बाळक अणजांण, डोरी थ्हारे हाथ में।
जितेन्द्र गहलोत धुम्बड़िया
खूब  उलझता हूँ रिश्तों के जालों में।
खूब उलझता हूँ रिश्तों के जालों में।
रामनाथ साहू 'ननकी' (छ.ग.)
मौसम किसका गुलाम रहा है कभी
मौसम किसका गुलाम रहा है कभी
नूरफातिमा खातून नूरी
नर से नारायण
नर से नारायण
Pratibha Pandey
दुःख (पीड़ा)
दुःख (पीड़ा)
Dr. Kishan tandon kranti
बदचलन (हिंदी उपन्यास)
बदचलन (हिंदी उपन्यास)
Shwet Kumar Sinha
मात - पिता से सीख
मात - पिता से सीख
राधेश्याम "रागी"
अब नई सहिबो पूछ के रहिबो छत्तीसगढ़ मे
अब नई सहिबो पूछ के रहिबो छत्तीसगढ़ मे
Ranjeet kumar patre
🙏*गुरु चरणों की धूल*🙏
🙏*गुरु चरणों की धूल*🙏
जूनियर झनक कैलाश अज्ञानी झाँसी
*मिठाई का मतलब (हास्य व्यंग्य)*
*मिठाई का मतलब (हास्य व्यंग्य)*
Ravi Prakash
धरोहर
धरोहर
Kanchan Alok Malu
चलो चाय पर करने चर्चा।
चलो चाय पर करने चर्चा।
संजीव शुक्ल 'सचिन'
बायीं करवट
बायीं करवट
sheema anmol
मंज़िल मिली उसी को इसी इक लगन के साथ
मंज़िल मिली उसी को इसी इक लगन के साथ
अंसार एटवी
अक्सर मां-बाप
अक्सर मां-बाप
Indu Singh
मुक्तक
मुक्तक
sushil sarna
किसी का प्यार मिल जाए ज़ुदा दीदार मिल जाए
किसी का प्यार मिल जाए ज़ुदा दीदार मिल जाए
आर.एस. 'प्रीतम'
हवा तो आज़ भी नहीं मिल रही है
हवा तो आज़ भी नहीं मिल रही है
Sonam Puneet Dubey
खुद को कहें शहीद
खुद को कहें शहीद
RAMESH SHARMA
वसंत की बहार।
वसंत की बहार।
Anil Mishra Prahari
परछाइयां भी छोटी हो जाया करती है,
परछाइयां भी छोटी हो जाया करती है,
श्याम सांवरा
#लघुकविता-
#लघुकविता-
*प्रणय*
मन
मन
Sûrëkhâ
ताल -तलैया रिक्त हैं, जलद हीन आसमान
ताल -तलैया रिक्त हैं, जलद हीन आसमान
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
शहर तुम गांव को चलो
शहर तुम गांव को चलो
Suman (Aditi Angel 🧚🏻)
फिर फिर मुड़ कर
फिर फिर मुड़ कर
Chitra Bisht
कष्ट भरा यह सारा जीवन
कष्ट भरा यह सारा जीवन
Rambali Mishra
हर काम की कोई-ना-कोई वज़ह होती है...
हर काम की कोई-ना-कोई वज़ह होती है...
Ajit Kumar "Karn"
जिसके लिए कसीदे गढ़ें
जिसके लिए कसीदे गढ़ें
DrLakshman Jha Parimal
Loading...