कुछ लोगों का प्यार जिस्म की जरुरत से कहीं ऊपर होता है…!!
हम जिन्हें दिल की गहराईयों में पनाह देते है, ज़रूरी नहीं वो भी हमें उतने ही करीब रखते हो…
प्यार शब्द का मतलब.. एक-दूसरे से हँस के बात करना, एक-दूसरे से गले मिलना, एक-दूसरे से किश करना,
एक-दूसरे की तारीफों के पूल बांधना ही..नहीं होता है, प्यार कहने को बहुत छोटा शब्द है पर इसका मतलब बहुत ही गहरा है जब साथी कुछ ना कहे तब भी हम उसकी बात बिना कहे समझ जाए, उसकी आंखों से उसके दिल की बात पढ़ पाए, उसके इशारों से उसके जज्बात समझ पाए, कोई बात उसके होठों पर आने से पहले आपके दिल तक पहुंच जाए, इस एहसास में प्यार है…जिस्म खूबसूरत हो या ना हो पर दिल खूबसूरत होना चाहिए |
जब आपको प्यार होता है और प्यार की शुरुआत होती है तब आपको लगता है कि जिंदगी बहुत खूबसूरत हो गई है। हर गाना आपको आपकी जिंदगी पर बनाया हुआ लगता है हर गाने में आपको आपकी प्रियसी नजर आती है, तब आपको आपके साथी की हर बात अच्छी लगती है चाहे वह कितनी गलत क्यों ना हो, हमारी आंखों के सामने प्यार का खूबसूरत सा आईना लग गया होता है जिसके पीछे हमें सच्चाई नजर नहीं आती, कोई उसके बारे में चाहे कितना ही गलत क्यों ना कहे हमें अपना साथी हर हाल में सही लगता है क्योंकि हमें वह पसंद होता है या होती है,
अब प्यार 80 -90 के दशक जैसा नहीं रहा है जिस दौर में हम प्यार के नाम पर जीने-मरने की कसमें खाया कर सकते थे, अब वक्त बदल चुका है, अब कहानी तू नहीं तो कोई और सही.. वाली हो गई है, और..कोई और नहीं तो..कोई और सही..वाली हो गई है। आज हमें हर पहलू पर नजर रखने की जरूरत है, हम जब भी कोई नया साथी चुनते हैं या पहला साथी चुनते हैं तो हमें उसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि हम उस पर भरोसा कर सके, उसके व्यक्तित्व की,उसके विचारों की, उसके जज्बातों की.. हर बात की हमें खबर होनी चाहिए ताकि हम उसके बारे में सही निर्णय ले सके।
कुछ लोग प्यार सिर्फ जिस्म के लिए करते हैं, ताकि उनकी वासना पूरी हो सके, ताकि वह जिस्म की प्यास बुझा सके , ताकि वह जिस्म का मजा लूट सके… पर हर प्यार जिस्म के लिए नहीं होता है… कुछ लोगों का प्यार बिना जिस्म की भूख के रूह तलक समाया होता है, उन्हें कोई जरूरत नहीं कि.. कोई उन्हें हर बात के लिए विश करता फिरे, कोई उन्हें किश करें, गले लगे या साथ में सोए। उन्हें छोटी-छोटी बातों में ही खुशी मिल जाती है, आप साथ होते हो तो लगता है जैसे पूरी दुनिया उनके साथ है, आप मुस्कुराते हो तो जैसे पूरी कायनात मुस्कुरा रही हो जैसे, आप प्यार भरी नजर से देखते हो तो लगता है कि पूरी दुनिया उन्हें प्यार भरी नजर से देख रही हो…
जिस वक्त आप उनका हाथ थाम लेते हैं वही वक्त उनके लिए वैलेंटाइन हो जाता है,
जिस वक्त अपने दिल की बात कहते हैं वही वक्त उनके लिए शुभ मुहूर्त हो जाता है,
जिस वक्त आप उन्हें पूरी दुनिया के सामने अपनाते हैं उस वक्त से वह आपके लिए पूरी दुनिया से लड़ जाने को तैयार हो जाता है,
उन्हें बदले में कुछ खास नहीं चाहिए होता है.. बस…!
कभी कोई गलती होने पर उस पर अपना गुस्सा निकालने कि बजाए उसकी बातों को तवज्जो दे,
उसकी मुस्कुराहट के पीछे का दर्द भी समझें,
उसके ख़ामोशी की वजह को महसूस करें,
उसकी नज़रों को, उसके सवालों को दिल से जवाब दे,
उसके मुश्किल वक़्त में आपके साथ होने का एहसास दिलाये,
और ये सब बहुत ही आसान बात है अगर आप सच में दिल से अपने साथी के जज़्बातों की कद्र करते हो तो…
सच्चा प्यार जाति-धर्म, ऊँच – नीच और समाज की परवाह किए बिना आपके लिए हमेशा तत्पर रहता है, चाहे आप जिस भी हालात से गुजर रहे हो वह सिर्फ आपके बारे में सोचता है, सिर्फ आपके बारे में…वहीं सच्चा साथी होता है।
❤️ Love Ravi ❤️