Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
9 Nov 2023 · 2 min read

हमें खुद से बैर क्यों हैं(आत्मघात)

नितीश कुमार मुख्यमंत्री बिहार
पर जो लोग भ्रम में हैं ।
क्या इस देश में परिवार-नियोजन के विषय में
महज एक तरीका बताने से विवादित बयान
हो जाते हैं !
ब्रजभूषण सरणसिंह (कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष)
और
संदीपसिंह (विधायक हरियाणा सरकार)
कुलदीप सेंगर (भूतपूर्व विधायक, उत्तर प्रदेश) पीड़िता के परिवार के साथ क्या नहीं किया,
बेगुनाह किसानों के हत्यारे अजय मिश्रा टेनी के बेटे का बचाव क्यों कर रहे हो,
आओ मैदान में.
अगर मैदान छोड़ भागने की आदत है.
तो तुम्हारे मन-पसंदीदे
गुनहगार ही पैदा होंगे,
भेडिये तुम्हें मुबारक,
.
सच मायने में,,
ये कथन जमीनी स्तर पर काम करते हैं,
लिंग
वर्ण
धर्म-सम्प्रदाय
जाति
रंग
कद-काठी,
एक लेवल से ऊपर,
ये वोटों की राजनीति से अधिक कुछ नहीं,
ये मूल स्तर के स्वतंत्र मूल्यांकन हैं ।
.
इन तथाकथित धार्मिक पाखंडी अंधविश्वासी धूर्त
लोगों को बांटने में मजा आता है,
इनकी शाखाएं,
एक लड़का / एक लड़की
चाहे भाई बहन
पति पत्नी या अन्य कोई रिश्ते हों,
कहाँ पसंद है,
इन्हें पसंद है.
जोर जबरन कृत्य,
हत्या तोड़फोड़.
बुल्डोजर
आग लगा देना,
.
ये बचाने चले हैं,
सभ्यता और संस्कृति को,,
(एक महिला की प्रतिक्रिया आई, कहने का स्थान plateform सही नहीं था,
.
दोगलापन पहचाने :-
एक बात एक जगह सही, दूसरी जगह गलत,
एक जगह गलत दूसरी जगह सही,
सही तो सही ः
गलत तो गलत,

आपकी सनातनी सोच,
मर्यादा एक ढकोसला है,
काम से राम
संभोग से समाधि
कामसूत्र
खुले विचारों से चर्चा नही होगी
तो भस्मासुर ही पैदा होंगे,,
आप महिला है,
आप अपना अतीत देख लो,
और
संविधान संबद्ध,,, आज वर्तमान.
समझ आ जायेगा,

Loading...