2581.पूर्णिका
2581.पूर्णिका
🌷जो बोलते है वही करते हैं 🌷
2212 2122 22
जो बोलते है वही करते हैं ।
ना करें ऐसा वही करते हैं ।।
इंसान की बदलती है फितरत ।
चाहे जहाँ मन वही करते हैं ।।
आवारगी बादलों से होता ।
बस ये जमाना वही करते हैं।।
दामन खुशी का ठिकाना देखो।
उजड़े चमन भी वही करते हैं ।।
पाते यहाँ मंजिलें हम खेदू ।
बस मेहनत जो वही करते हैं ।।
………..✍डॉ .खेदू भारती”सत्येश”
9-10-2123सोमवार