Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
23 Sep 2023 · 1 min read

किसी के दिल में चाह तो ,

किसी के दिल में चाह तो ,
कहीं किरकिरी बनकर आंख में रहेंगे
कुछ दोस्त तो कुछ दुश्मन भी हमारी फिराक में रहेंगे ,
हम भी वो शख्शियत हैं कि भूलना है नामुमकिन ,
अगर मर भी गए तो लोगों के दिमाग में रहेंगे ।

मंजू सागर
गाजियाबाद

Loading...