Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 Jul 2023 · 1 min read

अंधे रेवड़ी बांटने में लगे

अंधे रेवड़ी बांटने में लगे
पहचान के सब कद्रदान
हिंदुस्तान में चमका रहे वो
शिक्षा की अजब दुकान
समाचार के नाम पर परोस
रहे सब मनमाने तथ्य कथ्य
ऐसे में संशय घन से घिरने
को विवश देश में अब सत्य
समाज में झूठों की भरमार
पद दलित अवस्था में सत्य
नैतिक मूल्य तार तार करने
वाले समझें खुद को ही धन्य
जादू की इस दुनिया में करते
वो लोग ही जमकर पैरोकारी
जो हाथ की सफाई में मानते
खुद को सबसे बड़ा खिलाड़ी

Loading...