Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 Jun 2023 · 1 min read

आप जैसा कोई और कहा

हर जगह नही आ सकते भगवान
इसलिए आप जैसा दोस्त एक शिक्षक के रूप में बनाया है
मेरे लिए वो दिन कुछ नही
जिस दिन और पल में आप नही
दुनिया में आप जैसा व्यक्ति मेरे जीवन में हैं
तभी मेरा हर दिन सुखमय है
मुझे आपने ही एक दोस्त नजर आता है
और आपके होने से सबकी कमी न होने का एहसास दिला जाता है
बात यह नही की मेरे पास बात करने के लिए कोइन्नाही
बात तो यह है की आपसा कोई नही
मेरी हर छोटी छोटी गलती पर रूठ कर मनाना कोई आपसे सीखे
नजाने अब कभी मुझे कोई और जिंदगी मेंआपसा दिखे
जीवन में मैं चाहे जिस भी मुकाम पर होंगी सिर्फ आपके साथ और आपके आशीर्वाद की वजह से होंगी

– Prachi Verma

Loading...