Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 Jun 2023 · 1 min read

हम चुप क्या हुए हैँ, तुम सर ही चढ़ गये हो

हम चुप क्या हुए हैँ, तुम सर ही चढ़ गये हो ।
हम तो हैं हदों में, तुम हद से बढ़ गए हो ।
हम चुप क्या हुए हैँ, तुम सर ही चढ़ गये हो ।

तुम जो समझ रहे हो, हरगिज़ नहीँ है वैसा ।
कमज़ोर समझ के हमको, तुम तो लड़ गए हो ।
हम चुप क्या हुए हैँ, तुम सर ही चढ़ गये हो ।

ज़िन्दा उसकी को कहते, जो झुकना जानता है ।
कबसे बने हो मुर्दे, जो ऐसे अकड़ गए हो ।
हम चुप क्या हुए हैँ, तुम सर ही चढ़ गये हो ।

कमज़ोर मैं नहीँ हूँ, कुछ सोचकर मैं चुप हूँ
वाकिफ़ नहीँ हो मुझसे, लगता मुझे नए हो
हम चुप क्या हुए हैँ, तुम सर ही चढ़ गये हो ।

तासीर है गर्म सी, फिर भी बना बंर्फ हूँ ।
मैं आग का हूँ शोला, चिंगारी जो तुम बने हो ।
हम चुप क्या हुए हैँ, तुम सर ही चढ़ गये हो ।

अंदर से मैं भरा हूँ, फिर भी मैं चुप खड़ा हूँ ।
खाली है दिल है तुम्हारा, फिर भी तने खड़े हो ।
हम चुप क्या हुए हैँ, तुम सर ही चढ़ गये हो ।

Loading...