Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 Jun 2023 · 1 min read

सूरज नमी निचोड़े / (नवगीत)

ताक रहे हैं
आसमान को
सूखे खेत निगोड़े ।

बिगड़ गया है
ताव बखर का,
टूटी मुठिया हल की,
नहीं दीखती
एक बूंद भी
कुइला भीतर जल की,

दाग किरण
माटी के भीतर
सूरज नमी निचोड़े ।

भर-अषाढ़ में
सूखे बिरछा
सूख रही है काया,
घर के भीतर
की उकताहट
बाहर खोजे छाया,

तपी दुपहरी,
उमस शाम है,
रात पसीना छोड़े ।

भाप उगलती
भोर-नशीली !
तपा घड़े का पानी,
बिन बारिश के
होगी कैसे ?
‘माँ की चूनर धानी’,

‘फेरे पड़ते-
वधू उँघासी’,
‘दूल्हा पाँव सिकोड़े’ ।
••••
— ईश्वर दयाल गोस्वामी
छिरारी (रहली),सागर
मध्यप्रदेश – 470227
मो. – 8463884927

Loading...