Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 Jun 2023 · 1 min read

रख लो ना

रख लो ना

मुझे बस इतने से काम पर रख लो ना !

जब चलते चलते तुम्हारी पतलून की बालकनी से रुमाल का लिबास गिर जाये ,
तो उसे उठाकर वापस तुम्हारी पाकिट में रख दूं
और तुम मुस्कुराकर रफतार पकड लो l
तुम्हारे किसी काम आ सकूँ मैं ,
तुम मुझे बस इतने से काम पर रख लो ,
रख लो ना l

जब शेव करते करते रेज़र सरफिरा हो जाये ,
ब्ल्डे से ब्लीड हो जाये ,
तो मैं बहते तुम्हारे लहू को अंगूठे से दबा दूं
और तुमहे दर्द का एहसास भी ना हो l
तुम्हारे किसी काम आ सकूँ मैं ,
तुम मुझे बस इतने से काम पर रख लो ,
रख लो ना l

जब टाई बांधते बांधते गिरह ठीक से ना बंध पाये ,
समोसे वाला शेप ना बन पाये ,
तो उस आड़ी – टेड़ी गिरह को करीने से
तरीके से तुम्हारी गरदन पर लपेट दूं l
तुम्हारे किसी काम आ सकूँ मैं ,
तुम मुझे बस इतने से काम पर रख लो ,
रख लो ना l

जब दफतर जाते हुए तुम अपना टिफीन भूल जाओ ,
मसरूफियत मे ज़ायका भूल जाओ ,
तो मैं दौडकर तुमहे खाना लाकर दूँ
और तुम खुशबू से तर हो जाओ l
तुम्हारे किसी काम आ सकूँ मैं ,
तुम मुझे बस इतने से काम पर रख लो ,
रख लो ना l

रख लो ना के मुझे तुम्हारा काम करना ,
काम के बहाने तुम्हारे करीब रहना अच्छा लगता है ,
तुम मेरे हो , जीवन का ये सच सच्चा लगता है l

सोनल निर्मल नमिता

Loading...