Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 Jun 2023 · 1 min read

एक अच्छा शिक्षक

कहते हैं ना ज्ञान से बड़ा,
कोई दान नहीं ।
और गुरु से बड़ा,
कोई दानी नहीं।
हर बात को प्यार से समझाने वाला आप जैसा कोई नहीं,
हमेशा मुझे प्रेरीत करने वाला आप जैसा कोई नहीं।
ज्ञान का भंडार आपमें समाया है,
गलती की बहुत मैने आपने मुझे समझाया है।
कोशिश करूंगी उस राह पर च्लू जो मार्ग आपने दिखाया हैं,
मंजिल तुम्हे सिर्फ आत्मविशास से मिलेगा ये बात आपने बताया है।
मैं बहुत शुक्रगुजार हूं जो आप जैसा टीचर हमने पाया है🙏🏻
आशा की जो किरण दिखाई,
साहस को जो राह दिखाई।
सही गलत की मुझे राह दिखाई ,
मुझे नहीं पता आने वाले जीवन में मैं कैसे करूंगी आप जेसे शिक्षक प्यार की भरपाई।
आपसे सिखा डरो नही बस चलते जाओ
गलती होंगी बस उनसे अपने आपको पीछे मत भगाओ।
मेरे मार्क्स कम आने पर डाट के साथ प्यार से समझाने के लिए धन्यवाद।
काश आप जीवन में कभी न छोड़ो हमारा साथ ।
वादा करती हूं नही तोड़ूंगी अपना साहस।

– Prachi Verma

Loading...