Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 Jun 2023 · 1 min read

मेरे गीत बहुत सस्ते हैं

जीवन की इस रिक्त डगर पर
चौड़ी सी उन्मुक्त सड़क पर
मेरे कदम बहुत बहके हैं ,थामे ऐसी बाँह चाहिए।
मेरे गीत बहुत सस्ते हैं , सुनने भर की चाह चाहिए ।

जीवन में विश्वास तड़पता,
जीने तक की आस नहीं है।
कड़ी धूप में खेत जोतता,
क्या उसमें विश्वास नहीं है ।
जीवन नैया को खेने को सही सही सी थाह चाहिए—-

डगर डगर का यौवन खलता,
अपने घर का भास नहीं है।
कोठी कोठी प्यार छलकता,
क्या ये झूठी आस नहीं है ।
जीवन की विविधा के ख़ातिर, नई नई सी राह चाहिए —

आज झूठ चौराहे बिकता ,
सच्चाई का नाम नहीं है ।
कड़ी तपस्या से जो मिलता,
उस जीवन का दाम नहीं है।
नैराश्य के बृहद जाल में , थोड़ा सा उत्साह चाहिए —-

स्वार्थ साधना अच्छा लगता ,
प्रीत यहाँ बेजान हुई है ।
क्रोध यहाँ पर खूब मचलता,
क्या मानव बेमान नहीं है ।
स्वार्थ क्रोध की होली खातिर ,प्रीत स्नेह का ब्याह चाहिए–
मेरे गीत बहुत सस्ते हैं , सुनने भर की चाह चाहिए ।

*************************************
प्रबोध मिश्र ‘ हितैषी ‘
वरिष्ठ साहित्यकार ,
बड़वानी (म. प्र .)451 551
मो. 79 74 921 930

Loading...