Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
11 Jun 2023 · 1 min read

लक्ष्य अगर कठिन हो

नदियों की प्रतिष्ठा पानी है अगर
शिखर के मोह को तजना होगा
पर्वत शिखर को छोड़ कर तुम्हें
इस धरातल पर ही सजना होगा

अंगारों के बीच में तप गल कर
लोहा बन कर निकलना होगा
आग की भट्ठी में स्वयं जल कर
सोना के जैसा पिघलना होगा

माना लक्ष्य है अगर बहुत कठिन
वीर अर्जुन के जैसा बन जाओ
बिन देखे ही मछली की ऑंखें
एक ही वाण से भेदने तन जाओ

राज सुख का मोह पल में त्याग
ऋषियों की तरह जो जीता है
भरत के जैसा भाई बन कर
भाई वियोग के दुःख को पीता है

बंधुत्व की जब कभी बात होगी
सखा कृष्ण के जैसा बन जाओ
और सुदामा से मिलने की खातिर
भूमि पर ही नंगे पांव दौड़ लगाओ

मन में अगर अटूट विश्वास भी हो
हो सकता है थोड़ा कहीं रुकना पड़े
कठिन लक्ष्य को अगर पाना हो तो
शायद तुम्हें थोड़ा कहीं झुकना पड़े

शरीर अगर थक कर चूर हो जाय
और राह में भी अंधकार घना होगा
पर दूर तक जाने की चाहत है अगर
तो रोशनी ही खींच कर लाना होगा

Loading...