Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
10 Jun 2023 · 1 min read

एक हसीं ख्वाब

कुछ हसीन है कुछ गमगीन है तेरी यादों का सफर
हर छन्न जो साथ निभाये बन जाये जीवन का ज़फ़र
साथ रहके जो बन जाये खूबसूरत लम्हा ये प्यार का
बीत जाए गर लम्हा फिर भी रिश्तों में मिठास हो प्यार का

बातों और एहसासों का साथ लिए बने यादों का सफर
यूँ ही जिंदगी का साथ लिए, खूबसूरत बने जहां प्यार का

वजह खुशियों की जो बन जाए, प्यारी बातें तुम्हारी
हर पल साथ निभाये, ऐसा रिश्ता बन जाये हमारी।

एक हसीं ख़्वाब हो तुम इस जिंदगी के आशियाने में
सुकून देता तेरा साथ ,प्रेम का नशा है तेरे मयख़ाने में

पल-पल तड़पता है दिल, ढूँढता तुझे ये बावरा मन
सुनने को बातें तुम्हारी, तड़प उठता रहता हर छन्न

तेरी बातों में है तेरी खुशबू तेरी बातों में तेरी सादगी
तेरे संग ये संसार सारा ,तुझ संग ये मेरी आवारगी

तेरे रूह का किनारा ,बन गया है ये जहाँ सारा
तेरी और खिंचा है दिल, जब से तू बना हमारा

ममता रानी

Loading...