Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
7 Jun 2023 · 1 min read

चैत्र मास के सुंदर जंगल

हरे भरे हैं नवल धवल से
लगते जैसे धुले धुले से
ताजगी लिए मुस्काए से
मानो सजकर खड़े हुए हैं
जैसे कहीं गमन को आतुर
चैत्र मास के सुंदर जंगल ।

कोमल कोमल पातों वाले
मादक मादक खुशबू वाले
प्यार लुटाते से धरणी पर
बड़े नेहसिक्त हृदय वाले
बड़े सजे से और सँवरे से
चैत्र मास के सुंदर जंगल ।।

हरियाली झोली में लाये
जी भर वसुधा को दे जायें
फर फर करके मन की बातें
मनहु महक संग गीत सुनायें
लगते कितने मोहक मोहक
चैत्र मास के सुंदर जंगल ।।

डॉ रीता सिंह
चन्दौसी सम्भल

Loading...