Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
3 Jun 2023 · 1 min read

नयनों मे प्रेम

नयनों में यूँ प्रेम सजा के
मैं द्वार तुम्हारे आई थी
सपने नये बनने लगे थे
नभ में तारे दिखने लगे थे

हर लिप्सा को मानने लगी थी
हमसफ़र जानने लगी थी
चल पड़ी थी तब संग तुम्हारे
छोड़ के अपने घर द्वारे

नाता तुमसे यूँ जोड़ लिया
साथ अपनो का छोड़ दिया
संबंध सारे मैं तोड़ आई
मेरे अपने पीछे छोड़ आई

धर्म,जात, की सारी कहानी
सहसा ही तुमने सुनाई
मेरा न मेरे भीतर रहा
अस्तित्व ही तुमने बदल डाला

खोकर भी सबकुछ मेरा अपना
साथ तुम्हारे चलते रहना
समय अब कदाचित बदल गया
जीवन तो केवल ठहर गया

वापस तो न लौट पाऊँगी
संग तुम्हारे रम जाऊँगी
पथ सारे भूल आई थी
हाय कैसी प्रीत लगाई थी

भावनाओं का मोल न था
स्नेह का कोई तोल न था
कैसा अजब ये मेल हुआ
प्रेम का वीभत्स खेल हुआ

इक क्षण भी मेरे न हो सके
कभी हॄदय को न छू सके
मानव तो कभी न माना
हाड़ माँस का पुतला जाना

प्रेमसंसार तुमने दिखलाया
नयनों में विश्वास जगाया
हाथों में हाथ थाम लिया
जीवन तुम्हारे नाम किया

जगमग साँसों की लौ बुझा दी
डोर प्रेम की बरबस तोड़ दी
विश्वास,प्रेम का सिला दिया
यूँ गहन नींद में सुला दिया।।

बात बस इक तुम बतलाना
वादे से कहीं मुकर न जाना
पहचान मेरी यूँ मिटा दी
विश्वास,प्रेम की मुझे सजा दी

✍”कविता चौहान”
स्वरचित एवं मौलिक

Loading...