Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
31 May 2023 · 1 min read

ग़ज़ल:-तुम्हारी नज़र

दोस्तों,
एक ताजा ग़ज़ल आपकी मुहब्बतों की नज़र,,,!!

ग़ज़ल
====

चाहता हूँ कि तेरा मुझ पर असर हो,
हर हरकत पर मेरी,तुम्हारी नज़र हो।
======================

राह भटक जाऊँ मैं ये तो मुमकिन है,
मैं संभल सकूँ, तुम्हारी रहमत गर हो।
======================

शोखियाँ,मस्तियाँ जनाब हुई बहुत ये
रोशन हो नाम मेरा सब को ख़बर हो।
=======================

ये सितारे,चाँद सब रोशन है सूरज से,
चाहत है सहरा में हरा भरा शज़र हो।
=======================

कब रुकेगा, इंसान-ओ-क़ुदरते-नबर्द,
आरजू है मेरी खुश शाम-ओ-सहर हो।
=======================

ये दहर मेरी हसीं बहुत है शायर “जैदि”,
आ कर देखो, चाहे गाँव-ओ-शहर हो।
=======================

मायने:-
सहरा:-रेगिस्तान
शज़र:-वृक्ष
इंसान-ओ-क़ुदरते-नबर्द:-मनुष्य और प्रकृति का युद्ध
आरजू:-इच्छा
शाम-ओ-सहर:-शाम और सुबहदहर:-दुनिया
गाँव-ओ-शहर:-गाँव और शहर

शायर:-“जैदि”
डॉ.एल.सी.जैदिया “जैदि”

Loading...