Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
26 May 2023 · 1 min read

श्रृंगार धरा का

नव श्रंगारित धरा का
भाव नयनाभिराम
मंद मंद हिलोर पवन
स्वप्न पलक विश्राम,

प्रलय सिन्धु का हलाहल भी
अब मौन होने को है
जलधि लहरियों की क्रीडा भी
अब सहज होने को है,

भीषण वन ,घन सघन
पीछे छूट रहे हौले हौले
रवि बिंदु मस्तक पर धर
धवल उषा नैनों को खोले,

भोर सलज्ज सकुचाई सी
शनैःशनैः फैला आलोक
कालरात्रि निमग्न समर में
दिव्य प्रकाश पहुंचा इहलोक ,

पुष्प पर गुंजन भ्रमर का
मधुर कोकिला तान
सुमन सौरभ नूतनता का
प्रकृति दे रही अनुपम वरदान,

भर भर कर ,लो आनंद उर में
तज कर कलुष कालिमा को
नतमस्तक स्वीकार करो
युग परिवर्तन की लालिमा को ,

@नम्रता सरन “सोना”

Loading...