Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 May 2023 · 1 min read

बनारस

बनारस की नगरी में एक शाम गुजारी थी
रंगों वाली रात थी वो
संग भक्तों की टोली थी
जमा रंग जब भक्ति का
भोले भोले कर बैठे हम
उस रात गंगा तट पर
जीवन का अर्थ समझ बैठे
चिर निद्रा से तन को जगा आए
जब हरिश्चन्द्र घाट गये
देखा जब तन माटी का
मोह के धागे टूट गये
गंगा घाट पर जब
गंगा आरती की मधुर ध्वनि को सुना
रोम रोम जय विश्वनाथ की बोल उठा
व्यथित मन अनन्त शान्ती की ओर चला
जल कलश में भर तन
सीधे शिव की ओर चला
सुशील मिश्रा (क्षितिज राज)

Loading...