Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 May 2023 · 1 min read

ग़ज़ल प्रतियोगिता

ग़ज़ल
वो परवाना तो बनना चाहता है.
मगर जलने से बचना चाहता है।

अना को बेचकर हाकिम के हाथों
किसी घुॅघरू सा बजना चाहता है।

नदी तो चाहती है हक़ से जीना
समन्दर पर न झुकना चाहता है।

पिछत्तर साल से नेता हमारा
नए भारत का सपना चाहता है।

हुनर वो कैद है इक तंग घर में
मिले गर पंख उड़ना चाहता है।

सड़क पर हो रही बेहूदगी से
तमाशाई भी बचना चाहता है।

पिलाकर दूध सांपों को सपेरा
वो उनके फन कुचलना चाहता है ।

मनी कितनी अकेली हो गई वो
कि अब हर कोई मिलना चाहता है ।
manisha joshi

Loading...