Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
16 May 2023 · 1 min read

मेरे लिए आज का भगवान

पत्थरों का शहर …
पत्थरों से घिरा …
पत्थरों के पुजारी सभी हैं यहाँ

मगर…..
केवल सनम या इन्सान
ही पत्थर के नहीं
बल्कि भगवान भी
पत्थरों के बनाए जाते हैं।
पत्थरों का शहर …
पत्थरों से घिरा……

हाँ मैं भगवान बेचता हूँ ….खरीदोगे ……

दस पैसे में राम ले लो…

यह हनुमान चवन्नी का है …

इस दुर्गा की कीमत सिर्फ एक रुपय्यिया है …

बोलो क्या चाहिए …

कृष्ण चाहिए या फिर ..

भोला शंकर दे दूं …

कुछ तो ले लो बाबा …

सुबह से

एक भी भगवान

नहीं बिका

एक तो लेलो
सुबह का भूखा हूँ
तुम एक ले लोगे तो

उन पैसों से नाश्ता कर लूँगा

और …

मेरे लिए तो आज के

भगवान तुम ही होगे

Loading...