Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 Apr 2023 · 1 min read

■ लघु-व्यंग्य / खुशखबरी...

😊 खुल गया, खुल गया, खुल गया…।।
【प्रणय प्रभात】
आज की दुनिया के आन-बान-शान वाले अभिभावकों!
आपके अपने शहर में खुलने जा रहा है एक वर्ल्ड क्लास स्कूल। अब स्कूल वर्ल्ड क्लास होगा तो बाज़ार से कोई चीज़ खरीदने की छूट भी आपको नहीं होगी। भुगतान आपका, सारी सुविधाएं हमारी। फिर चाहे वो केश हो या ऑनलाइन। ब्लेक हो या व्हाइट। मसलन-
* कॉपी-किताब, डायरी से लेकर साल भर की सारी स्टेशनरी हमारी।
* सर्दी-गर्मी-बरसात की ड्रेस से लेकर टोपी, छतरी हमारी।
* टाई-बेल्ट-बेज-बस्ता, जूते-मौजे भी हमारे।
* लंच-बॉक्स सहित ब्रेकफास्ट और लंच हमारा।
* पानी की बोतल के साथ मिनरल वाटर भी हमारा।
* कमरों से मैदान तक धूप-छाँव-हवा और रोशनी हमारी।
* खेल-मैदान से लेकर खेल-सामग्री, बैंडेज, सेफ्टी गार्ड्स और फर्स्ट-एड तक हमारी।
* पढ़ाई-लिखाई और मंथली टेस्ट से लेमर टर्मिनल, हाफ-इयरली और एन्युअल एग्ज़ाम से लेकर रिजल्ट्स तक हमारे।
* नियम-कायदे, अनुबंध और शर्तें हमारी। इन सबके साथ ही-
👉 जेब, बज़ट और बच्चा पूरी तरह आपका!!
👶 “निःसंतान दंपत्तियों” के लिए “प्रवेश योग्य बच्चे” भी उपलब्ध।
प्रवेश जारी, स्थान असीमित।
👺 अनुभवी शिक्षकों की भरमार, साथ ही योग्य शिक्षकों की है दरकार।।
👍 न्यूनतम योग्यता- एचएसपी (हाई स्कूल पास),10+2 वाले को प्राथमिकता। वेतन-भत्ते योग्यता, सेवा-भावना, शक़्ल-सूरत और कार्य अनुसार। तनिक भी न करें विचार, क्योंकि हम कर रहे हैं आपका पलक-पाँवड़े बिछा कर खुली आँखों से इंतज़ार।।

■प्रणय प्रभात■
श्योपुर (मध्यप्रदेश)
-सीएमडी-

Loading...