Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
28 Mar 2023 · 1 min read

मां की शरण

मां के चरणों में आकर
मिलता है सुकून हमेशा
आता रहे बुलावा उसका
दर पर उसके जाऊंगा हमेशा

जो भी मांगा उससे मैंने
मिला उससे ज़्यादा हमेशा
अब क्या मांगू उससे मैं
मेरी झोली भरती है हमेशा

आता है जो भी शरण में
सबका दुख हर लेती है मां
जो भी जाए खाली हाथ
सबकी झोली भर लेती है मां

है ऊंची चोटी पर मंदिर उसका
फिर भी मुश्किल नहीं पहुंचना
हो मन में सच्ची श्रद्धा अगर
मुमकिन कर देगी तेरा पहुंचना

जा पाएगा तू दर पर तभी
जब उसका बुलावा होगा
लेकिन है व्यर्थ तेरा जाना वहां
मन में अगर छलावा होगा

तेरी भक्ति के अलावा
तुझसे कुछ नहीं चाहिए उसको
होगी तेरी प्राथना सच्ची तो
जन्म मरण के चक्र से तार देगी तुझको

क्या सोचता है अब भी तू
थाम ले तू भी दामन उसका
हो जा शामिल भक्तों की टोली में
तू लगाकर जयकारा उसका।

Loading...