Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
24 Feb 2023 · 1 min read

मेरा महबूब बहुत मगरूर है

***मेरा महबूब बहुत मगरूर हैं***
***************************

मेरा महबूब बहुत मगरूर है,
प्यारा मनहार बड़ा मशहूर है|

बन जाए खूब सभी का आसरा,
उसके दो हाथ बहुत मकदूर है|

मेरे ही पास खड़ा यमदूत सा,
कुछ भी वो कर न सका मजबूर है|

कोशिश कोई न कहीं होती कभी,
जीने देता न जिसे जमहूर है|

कोई भी काम न मनसीरत बना,
खाली जन आन पड़ा मजदूर है|
***************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)

Loading...