*वोट को डाले बिना, हर तीर्थ-यात्रा पाप है (मुक्तक)*
वोट को डाले बिना, हर तीर्थ-यात्रा पाप है (मुक्तक)
■■■■■■■■■■■■■■■
मतदान करने को न जाना, देश का अभिशाप है
तात्पर्य लापरवाह जनमत, सिर्फ इसका आप है
चल न देना घूमने, पिकनिक मनाने वोटरों
वोट को डाले बिना, हर तीर्थ-यात्रा पाप है
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर (उ.प्र.)
मोबाइल 9997615451