Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
8 Feb 2023 · 1 min read

बांहों में आओ तो सही

**बांहों में आओ तो सही**
**********************

बांहों में आओ तो सही,
वो लम्हें लाओ तो सही|

घुटता है दम तन्हाइयों में,
दो पग बढ़ जाओ तो सही|

डूबे हम अरमानों में सदा,
कीमत कुछ पाओ तो सही|

संभल कर रख दो दो कदम,
ठोकर गर खाओ तो सही|

मनसीरत सुनता है गजल,
गीतों को गाओ जो सही|
**********************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)

Loading...