Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
4 Feb 2023 · 1 min read

सच की कसौटी

कह रहा है सच तू जानते है सब
लेकिन तेरी बात सच्ची नहीं मानी जाएगी
कसी जाएगी कई कसौटियों पर
पहले लाभ हानि के तराज़ू पर रखी जाएगी

हो रहा हो कोई फायदा उससे
तभी वो बात सच्ची मानी जाएगी
ज़रूरत पड़ी अगर वही बात
समाचारों में भी सबको सुनाई जाएगी

सच अब सच नहीं रह गया है
ये बात न कभी भुलाई जाएगी
अगर तेरा सच है फायदेमंद, तभी
वो बात सबको बताई जाएगी

कोई नहीं जानता सच क्या है
फिर इसकी परख कैसे की जाएगी
भगवान की आकाशवाणी भी लगेगी झूठी
जो किसी न्यूज़ चैनल पर सुनाई जाएगी

कैसे और किस पर एतबार करें
जब एक ही बात
सबको अलग तरीके से बताई जाएगी
कोई कहेगा नया अनुसंधान जिसको
कहीं वही चोरी बतलाई जाएगी

हो रही भुखमरी से कितनी मौतें
ये बात सबसे छुपाई जाएगी
कैसे एतबार करें मीडिया पर
जब महंगाई की खूबियां गिनाई जाएगी

नोटों पर चिप होने की खबर
हमको तो बार बार याद आएगी
छोड़कर टी आर पी की चिंता
बाढ़ में फंसे लोगों की जान कब बचाई जाएगी

ऐसे ही नहीं हो जाते इंकलाब
उसके लिए जाने कितनी कुर्बानियां ली जाएगी
हो पाएगा ये चौथा स्तंभ तभी मज़बूत
सच को सच कहने की हिम्मत जब दिखाई जाएगी।

Loading...