Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
11 Jan 2023 · 1 min read

एतबार कर मुझपर

मेरी धड़कन को एतबार नहीं मुझपर
मेरे दिल को भी एतबार नहीं मुझपर
कब कौन छोड़कर चला जाता है
क्यों किसी को एतबार नहीं मुझपर

क्या गिला करूं मैं किसी से
जो उसको एतबार नहीं मुझपर
हूं अकेला ही इस सफ़र में
क्यों किसी का हाथ नहीं मुझपर

तुमने हमेशा बारिश का लुत्फ लिया
हर बारिश में बिजलियां गिरी है मुझपर
इतने सबक दिए है इस ज़िंदगी ने
अब एतबार बचा है मुझे भी सिर्फ खुद पर

तू फिर आना कभी नदी के तट पर
खुद ही देख लेना विश्वास न करना मुझपर
ये लहरें भी किनारे पर फेंक देती है
अब इस मौत को भी तरस नहीं आता मुझपर

सीख लिया है मैंने भी बहुत कुछ
अब तो थोड़ा एतबार कर ले मुझपर
ज़िंदगी के इस अकेले सफर में
अब एक तो अहसान कर दे मुझपर

तू ही बदल सकता है मेरी किस्मत
एक बार विश्वास कर ले मुझपर
देख ले मेरी आंखों में बस एक बार
तू इतनी सी रहमत कर ले मुझपर

पहचान पाएगा इसमें गर प्यार मेरा
खो जायेगा तू भी विश्वास कर मुझपर
ज़िंदगी का ये सफ़र बन जायेगा यादगार
बरसेगा अगर ये प्यार तेरा भी मुझपर।

Loading...