Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
6 Jan 2023 · 1 min read

दिल की बात

तू बड़ी मुश्किलों से मिला है
जाने किन कर्मों का सिला है
रहमत है ऊपरवाले की ये
जो महबूब तुम सा मिला है

नहीं कोई गिला ज़िंदगी से
जबसे मुझे तू मिला है
फूल जैसे मेरे आँगन में कोई
इतना खुशबूदार खिला है

तुम रहना ऐसे ही हमेशा
तू ही मेरी ख़ुशियों का क़िला है
रहता हूँ जाने किस नशे में
तेरा प्यार जबसे मुझे मिला है

रोमांचित होता है जैसे कोई पंछी
उन्मुक्त गगन में भरकर उड़ान
तेरी आँखों में देखकर हर पल
वही रोमांच मुझे भी मिला है

अब जाना न कभी छोड़कर
इस ज़िंदगी में तुम कभी
बड़ी मुश्किलों से मुझे मेरा
ये प्यारा हमसफ़र मिला है

तेरा घंटों घंटों इंतज़ार किया
इसका गवाह पूरा शिमला जिला है
शायद इसी सच्ची मोहब्बत का
मुझको आज ये सिला मिला है

देखूँ ज़मीं पर या देखूँ मैं आसमाँ
मुझे हर जगह तेरा ही चेहरा दिखा है
झांक ले तू भी कभी मेरे दिल में
इसमें बस तेरा नाम ही तो लिखा है

छोड़ दे शर्माना अब इस तरह तू
बड़ी मुश्किल से ये वक़्त मिला है
कर ले अपने दिल की बात तू भी
तुम्हें अब किस बात का गिला है।

Loading...