Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
30 Dec 2022 · 1 min read

"नमन हीराबेन..."

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की माताजी के दुखद निधन पर विनम्र श्रद्धाँजलि.. 30/12/2022 🕉️🙏

“नमन हीराबेन…”

रहा उदर नौ मास, दिया जीवन जिसने यह अप्रतिम,
उऋण नहीं हो सकता उससे, ढाढ़स मुझे बँधा दे।

कभी पिलाया दूध, लगा आँचल से जिसने मुझको,
आँख खोल, बन मत निष्ठुर, माँ मुझको गले लगा ले।

धूल-धूसरित बचपन की, वह स्नेहातुर गलबहियाँ,
कर मत यह अन्याय, आज फिर मुझको धौल जमा दे।

लोरी गा, थपकी दे-दे, था मुझे सुलाया प्रतिदिन,
चिरनिद्रा मेँ लीन आज क्यों , कुछ मुझको समझा दे।

सँस्कार जिसने सिखलाए, प्रथम गुरू बन निशि-दिन,
कैसे रोकूँ अश्रुधार, कर कृपा, मुझे बतला दे।

कहीं रह गई, कमी तो नहीं, अर्पण मेँ, सेवा मेँ,
मातृशक्ति को नमन, मेरे उर से यह बोझ हटा दे..! 🕉️🙏

Loading...