मुस्कान
एक सरल सी मुस्कान
सबको जीत लेती है
खोल देती हृदय द्वार
सबका प्रेम संजो लेती है।
जैसे मृदु सरल जल
पाषाण काट देता है
वैसे एक सरल मुस्कान
कई विघ्न काट देती है ।
निराश मन में आस भर
उजास कर देती है
हारती बाजी पलट
ये जीत वर लेती है ।