Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
6 Nov 2022 · 1 min read

अल्लादीन का चिराग़

ऊपर से सख्त है
लेकिन पत्थर नहीं है
फिर भी तुम्हें उसकी
जाने क्यों कद्र नहीं है

वो तो जान देता है तुम पर
बस तुमसे कह नहीं पाता
तुम ही हो संसार उसका
खुद के लिए जी नहीं पाता

न जाओ उसके गुस्से पर
वो तो दिखाने के लिए है बस
छुपा है उसके दिल में प्यार
एक बार देखने कोशिश करो बस

थोड़ा लेट हो जाते हो
घर पहुंचने में जब तुम
क्यों उसकी धड़कने बढ़ जाती है
क्या सोचते हो कभी तुम

मांगते हो कुछ भी उससे तुम
पूरी करता है न हर मांग तुम्हारी
खुद की इच्छाओं को मारकर
जरूरतें पूरी करता है बस हमारी

याद है उसका वो बचपन का कोट
जो आज भी कभी कभी पहनते है वो
क्यों नहीं बदला अभी तक उन्होंने कोट
सैलरी तो अच्छी खासी ले रहे हैं अभी भी वो

हमारे तो यार दोस्त है बहुत
उसका संसार तो हम ही है बस
करता है वो त्याग जीवनभर
त्याग का दूसरा नाम पिता है बस

पिता तो अल्लादीन का चिराग है
जो मांगते हैं उनसे, तुरंत मिल जाता है
है यही जीवन की सच्चाई यारों,
पिता के बिना जीवन हिल जाता है

पिता तो कवच होता है हमारा
कभी घायल होने नहीं देता हमको
जानता है नहीं रहेगा कवच हमेशा
थोड़ी सख्ती करके, कवच के
बिना लड़ने को तैयार करता है हमको।

Loading...