Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
10 Oct 2022 · 1 min read

एक रात का मुसाफ़िर

एक रात का मुसाफ़िर यूँ आकर चला गया
वो आया और दिल की लगाकर चला गया
एक रात का मुसाफ़िर…………
पहली नजर में ही उनको चाहने लगे थे हम
खयालों में देखकर भी मुस्कुराने लगे थे हम
कोई ख्वाब सा वो जैसे दिखाकर चला गया
एक रात का मुसाफ़िर…………
दिल था हमारा वो भी अब हमारा नहीं रहा
जो कुछ हमारा था वो अब हमारा नहीं रहा
एक आग सी वो दिल में लगाकर चला गया
एक रात का मुसाफ़िर………….
वो कौन था ना तो खबर ली ना पता लिया
‘विनोद’एक रहगुजर पर भरोसा कर लिया
जाने कब वो कैसे दिल चुराकर चला गया
एक रात का मुसाफ़िर…………..
वो आया और दिल की………….

स्वरचित
( विनोद चौहान )

Loading...