Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
10 Oct 2022 · 1 min read

आशिक रोना चाहता है ------------

गुमनाम है कोई तो कोई गुम होना चाहता है,
चैन-ओ-आराम है तो कोई खोना चाहता है |
अपना अपना जीवन हैं फसाने भी अपने अपने;
वो इश्क़ ही है जिसमे आशिक रोना चाहता है |
मैं ये नही कहता ये ज़िद-ओ-मुकद्दर है उसका;
कमबख्त इश्क़ हर दफा नया खिलौना चाहता है |
– लक्ष्मण ‘बिजनौरी’
(10-10-2022)

Loading...