Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
28 Aug 2022 · 3 min read

सेब लोगे या घोड़ा.... ?

एक राजा था । उसने एक सर्वे कराने का निर्णय लिया, जिससे यह पता चल सके कि राज्य के लोगों की घर – गृहस्थी पति के हुक्म से चलती है या पत्नी के हुक्म से …!

उसने एक इनाम रखा कि ” जिसके घर में पति का हुक्म चलता हो
उसे मनपसंद घोडा़ इनाम में मिलेगा “।

और

जिसके घर में पत्नी की चलती है
उसे एक सेब मिलेगा ।

एक के बाद एक सभी नगरवासी

सेब उठाकर ले जाने लगे ।

राजा को चिंता होने लगी कि
क्या मेरे राज्य के सभी घरों में
पत्नी का हुक्म चलता है ।

इतने में एक लम्बी लम्बी मूछों वाला ,
मोटा – तगडा़ और लाल – लाल आंखों वाला जवान आया और बोला…..
राजा जी मेरे घर में मेरा ही हुक्म चलता है । इसलिये घोडा़ मुझे दीजिए ।

राजा बहुत खुश हुये और कहा जाओ अपना मनपसंद घोड़ा ले लो.. मुझे बहुत खुशी है कि चलो कोई एक घर तो मिला जहाँ पर आदमी की चलती है ।

बड़ी बड़ी मूछों वाला वह जवान काला घोडा़ लेकर अपने घर के लिये रवाना हो गया ।

लेकिन थोड़ी ही देर में वह घोडा लेकर दरबार में फिर वापस लौट आया ।

राजा: “क्या हुआ…? वापस क्यों आ गये..??”

जवान : ” महाराज मेरी घर वाली कह रही है कि काला रंग अशुभ होता है । सफेद रंग शांति का प्रतीक होता है , इसलिये आप सफेद रंग वाला घोडा लेकर आओ…

इसलिये आप मुझे सफेद रंग का घोडा़ दे दीजिए

राजा : अरे, घोडा़ रख …..और सेब लेकर चलता बन ।

इसी तरह रात हो गई … दरबार खाली हो गया , सभी लोग सेब लेकर चले गये ।

आधी रात को महामंत्री ने दरवाजा खटखटाया ।

राजा : “कहो महामंत्री कैसे आना हुआ…?”

महामंत्री : ” महाराज आपने सेब और घोडा़ इनाम में रखा है , इसकी जगह अगर एक कुंतल अनाज या कुछ ग्राम सोना वगैरह रखा होता तो लोग कुछ दिन खा सकते थे या जेवर बनवा सकते थे ।

राजा : ” मैं भी इनाम में यही रखना चाहता था लेकिन महारानी ने कहा कि सेब और घोडा़ ही ठीक रहेगा , इसलिये वही रखा !!

महामंत्री : ” महाराज आपके लिये सेब काट दूँ..?”

राजा को हँसी आ गई और उसने पूछा कि यह सवाल तुम दरबार में कल सुबह भी पूछ सकते थे , फिर तुम आधी रात को ही क्यों आये.. ???

महामंत्री: “महाराज मेरी धर्मपत्नी ने कहा कि अभी जाओ और अभी पूंछकर आओ , ताकि सच्ची घटना का पता तो चले ?

राजा ( बात काटकर ) : “महामंत्री जी सेब आप खुद ले लोगे या आपके घर भेज दिया जाये ?”

सीख : समाज चाहे जितना भी पुरुष प्रधान हो लेकिन हमारा घर स्त्री प्रधान ही है और हमेशा रहेगा ???

मुझे भी मेरी पत्नी ने कहा कि यह कहानी अभी तुरंत सभी को भेजो ?

इसलिये दोस्तो मैं सेब खाते हुये आप सबको यह कहानी भेज रहा हूँ …. ।

दोस्तो आप लोग सेब यहीं खाओगे या फिर घर ले जाओगे ।

या फिर ट्राई मारोगे कि वास्तव में आपके घर में आपकी चलती है या आपकी पत्नी की ?

ट्राई मारकर देखना चाहो तो देख लो दोस्तो , लेकिन रिजल्ट क्या आया यह मुझे जरूर बताना ???

Loading...