Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Aug 2022 · 2 min read

प्रारूप पोस्ट

सादर नमन ख़याल परिवार 🌹🙏🙏🌹

खयाल परिवार के समस्त सभी जनों के समक्ष आपके अपने महेश बीसौरिया माही यानी कि हम उपस्थित हैं एक हर्ष से महिमामंडित सूचना लेकर 🌹🙏🙏🙏🌹

जी हां मित्रों 🙏🙏🙏
विगत कुछ समय से निष्क्रियता की चादर ओढ़े सुप्तावस्था में रमण करते ख़याल को संजीवनी प्रदान करते हुए समस्त प्रशासनिक मंडल आप सबके साथ साझा करना चाहता है ख्याल का सक्रिय आयोजन कार्यक्रम 🙏🙏🙏
और हम उपस्थित हुए हैं आप सभी के समक्ष इस कार्यक्रम की मनोहारी रूपरेखा अपने साथ लेकर
बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं आप
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
खयाल प्रारंभ करने जा रहा है दैनिक कार्यक्रमों की अनूठी श्रंखला
जिसमें मिलेगा आप सबको अपने उत्कृष्ट सृजन का अवसर🌹🌹🌹
और साहित्यिक अभिरुचि के साथ सीखने सिखाने की बेहतरीन उपलब्धता 🌹🌹🌹🌹
साथ ही अनेकानेक सम्मानों की निरंतर कड़ियाँ 🌹🌹🌹
जिस हेतु आप सभी का प्यार साथ और आशीर्वाद के हम आकांक्षी हैं ।।
तो आइए एक नजर डालें ख्याल के नवीन दैनिक कार्यक्रमों की रूपरेखा पर 👇👇👇👇👇
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

#चित्र_रंगोली
सोमवार प्रातः 8:00 बजे से मंगलवार रात्रि 9:00 बजे तक
आयोजक 👉 आदरणीय श्री @पं. संजीव शुक्ल सचिन जी
**********************************
#भावाञ्जलि_मंथन
बुधवार प्रातः 8:00 बजे से गुरुवार रात्रि 9:00 बजे तक
आयोजक 👉 आदरणीया श्री @प्रवीणा त्रिवेदी जी दीदी
**********************************
#पद्य_प्रसून_अर्पण
शुक्रवार प्रातः 8:00 बजे से शनिवार रात्रि 9:00 बजे तक
आयोजक 👉 आदरणीया श्री @Karuna Atheya जी
*********************************
#ग़ज़लग़ोई
रविवार प्रातः 8:00 बजे से सोमवार प्रातः 8:00 बजे तक
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

इसके साथ ही माह के अंतिम शनिवार को होगा विशेष आयोजन
#मासिक_सृजन_प्रतियोगिता
जिसमें प्रथम तीन उत्कृष्ट सृजन कर्ताओं को मिलेगा डिजिटल सम्मान पत्र के साथ नगद पुरस्कार प्राप्त करने का भी अवसर
जी हां मित्रों 🙏🙏🌹

#प्रथम_पुरस्कार 👉
#द्वितीय_पुरस्कार 👉
#तृतीय_पुरस्कार 👉
===========================
तो हुई ना बेहतरीन आयोजन की रूपरेखा तैयार
तो दोस्तों
उठा लीजिए कलम और हो जाइए तैयार अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से पटल को सजाने के लिए
यकीन मानिए ख्याल पटल पर आपका सृजन इतिहास रचने वाला है 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

आप सभी के स्वागत और इंतजार में समस्त ख्याल प्रबंधन समिति
🌹🌹🌹🙏🙏🙏🙏🙏🌹🌹🌹

Loading...