Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 Aug 2022 · 1 min read

समय की चेतावनी

समय की बदलती करवटों को स्वीकारना ही पड़ेगा,
विगत के अच्छे-बुरे अनुभवों से जिंदगी बिताना ही पड़ेगा।

हर हालातों में खुद को संभालना ही पड़ेगा,
रुढ़ी हुई जिंदगी को उत्साह से मनाना ही पड़ेगा।

द्वंद्वों से उलझी जिन्दगी के धागे को सुलझाना ही पड़ेगा,
कुछ पाने के लिए आगे कदम बढ़ाना ही पड़ेगा।

समय की पाबंद समय के, चेतावनी को समझना ही पड़ेगा,
मुठ्ठी में करके इस वक्त को ,सफलता का किला बनाना ही पड़ेगा।
।। रुचि दूबे।।

Loading...