Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
23 Jul 2022 · 1 min read

चंदा मामा (बाल कविता)

चंदा मामा (बाल कविता)
____________________
चंद्रयान पर बैठ किसी दिन
काश ! चाँद पर जाऊँ

चंदा मामा से मिलकर
बातें करके फिर आऊँ

“चंदामामा मिले मुझे
सब चंद्रलोक दिखलाया”-
धरती पर जब लौटूँ
तो यह जग भर को बतलाऊँ।।
__________________________
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा,
रामपुर (उत्तर प्रदेश )
मोबाइल 99 97 61 5451

Loading...