Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
9 Jul 2022 · 1 min read

इश्क कोई बुरी बात नहीं

जब इश्क होता है हमें
मैं से हम बन जाते हैं
अस्तित्व मिटता नहीं
हम पूर्ण हो जाते हैं

खोकर सबकुछ इश्क में
जो सुकून मिलता है
समझ जाते हैं सब
जब तेरा चेहरा खिलता है

जो भी है इश्क में
वही असल इंसान है
इश्क के बिना तो
ये जीवन वीरान है

इतना समझ लो
हो इश्क में तुम अगर
तुम पर होती है
कायनात की नज़र

इश्क कोई बुरी बात नहीं
डर किस बात का है तुम्हें
मिल अपने महबूब से बिंदास
कोई कुछ कहेगा नहीं तुम्हें

डर दुश्मन है इश्क का
होगा इश्क तो भाग जायेगा
कुछ नहीं रहेगा याद फिर
हरपल महबूब ही याद आएगा

बहुत खुशी देता है हमें ये तो
होने का अहसास इश्क का
देखकर खिला चेहरा दोस्तों का
मैं दीवाना हो गया हूं इश्क का।

Loading...