Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
3 Jul 2022 · 1 min read

इनसे दूर ही रहना तुम

होता नहीं कोई आदर्श जग में
कुछ कमी तो सब में होती है
जिनमें कोई कमी नहीं होती
उनकी गिनती तो रब में होती है

जिसमें हो कमियां कम
उसको ही अपना आदर्श बनाएं
जब हो किसी कठिनाई में तुम
जो तुम्हें सही राह दिखाए

बोलता हो जो हर बात पर झूठ
कभी उसको अपना आदर्श न बनाएं
हो न पाए हर बार अगर, फिर भी
कभी तो उसे आईना ज़रूर दिखाएं

है चलन बहुत आजकल धोखे का
धोखेबाज़ों से भी दूरी बनाएं
नहीं मालूम कब छोड़ जाएं तुमको
और दिन में भी तारे दिखाएं

बचकर रहना गुस्सेवालों से भी
उनके ज़्यादा निकट न जाना तुम
नहीं जान पाओगे किसी और की पोटली
कब डाल दी जाए तुम्हारे सिर

होता है मीठा बोलना अच्छा
लेकिन अति मीठे वचनों से भी बचना तुम
छुपी है इन मीठे वचनों में कितनी कड़वाहट
कभी चखने की कोशिश न करना तुम

अब सबसे बड़ी सलाह, इन सबसे ज़्यादा
स्वार्थी लोगों से बचना तुम
लगेगा उनसे ज़्यादा अपना कोई नहीं
वक्त आने पर न पाओगे उनको साथ तुम।

Loading...