Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
9 Jun 2022 · 1 min read

#मेरे प्यारे चंदा मामा#

चंदा मामा,चंदा मामा
बड़े ही प्यारे दिखते हो
मन हर्षित हो जाता है
जब तुम अम्बर पर आते हो

चंदा मामा ,चंदा मामा
मेरे भी घर आ जाओ
दूध, मलाई और रसगुल्ले
साथ मेरे खा जाओ

मम्मी ने पकवान बनाए
दोनों मिलकर खाऐंगे
एक साथ खेलेंगे दोनों
खूब धमाल मचाएंगे

एक बात तुमसे पुछूं
ओ मेरे प्यारे चंदा मामा
लुकाछिपी का खेल खेलने में
क्या ? तुमको है बड़ा मजा आता

मां से डांट नहीं पड़ती क्या
जो इतनी मस्ती करते हो
कहां से सीखा जादू तुमने
हर दिन शैतानी करते हो

कभी- कभी छोटे दिखते हो
कभी बड़े हो जाते हो
कभी-कभी पूरा दिखकर
फिर बदली में छिप जाते हो

अपना ए जादू आकर के
मुझको भी सिखला जाओ
चंदा मामा,चंदा मामा
मेरे भी घर आ जाओ

रूबी चेतन शुक्ला
अलीगंज
लखनऊ

Loading...