Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
4 Jun 2022 · 1 min read

गर्मी की छुट्टी में होमवर्क (बाल कविता )

गर्मी की छुट्टी में होमवर्क (बाल कविता )
********************************
गर्मी की छुट्टी का पूरा
मजा कहाँ लेते हैं,
होमवर्क टीचर जी
गर्मी का ढेरों देते हैं

कितना अच्छा होता यदि
गर्मी-भर रहते सोते
खेलकूद करते केवल
मस्ती में अपनी खोते

ट्यूशन वाली मैम रोज ही
होमवर्क करवातीं
गर्मी की छुट्टी ऐसी भी
क्या छुट्टी कहलातीं ?
—————————————————-
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा ,रामपुर ,उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99 97 61 5451

Loading...