Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
16 Feb 2022 · 1 min read

नारी रूप

प्रथम रूप
मां के रूप में ईश्वर का अवतार हो तुम
सहलाने और दुलारने वाला प्यार हो तुम
तुम्ही तो सृष्टि को चलाने का माध्यम हो
जग जननी हो सबकी पालनहार हो तुम

द्वितिय रूप
अर्धांगिनी हो सम्मान की अधिकारी हो तुम
दो परिवारों को जोड़ने वाली नारी हो तुम
घर परिवार की लक्ष्मी रूप कहलाती हो
किसी की ननद जिठानी या देवरानी हो तुम

तृतिय रूप
बहन बड़ी हो तो माँ छोटी बेटी समान होती है
भाइयों के लिए तो राखी का त्योहार होती है
लड़ती हैं झगड़ती हैं रूठती हैं मान जाती हैं
आंगन सूना कर जाती जब घर से बिदा होती हैं

चतुर्थ रूप
बेटी बन कर जब कोख से बाहर आती है
दुनिया भर के सारी खुशियां छा जाती है
एक औरत जन्म देकर तुम्हें माँ बनती है
पिता के लिए तो पापा की परी कहलाती है

पंचम रूप
किसी की बेटी जब बहु बन कर घर आती है
नई जिंदगी जीने का अरमान लेकर आती है
बहु रूप है मगर धर्म की बेटी ही तो होती है
एक बेटी बिदा हो तो बहु रूप में वो आती है

नारी प्रताड़ना की वस्तु नही अपितु हर रूप में सम्मान की हकदार है।

Loading...