Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
26 Oct 2021 · 1 min read

वबाल अच्छा है

फिर जो हारेगा वही गालियाँ देगा हम को
पाक से भिड़ने को यारब वबाल अच्छा है

कहने को कुछ नहीं अदना सा फ़साना ये
हिन्द को यूँ जलाने का कमाल अच्छा है

•••

___________________
वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला 4 मार्च 1992 को खेला गया था। उसके बाद से वर्ल्ड कप में अब तक भारत और पाकिस्तान 13 बार भिड़े हैं। पाकिस्तान पहली बार जीता है। पाकिस्तान ने 24 अक्टूबर 2021 की रात दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इतिहास रचा। कुछ अच्छी कुछ बुरी ख़बरें मीडिया सोशल साईट पर देखने-सुनने-पढ़ने को मिल रही हैं। पाक की जीत को कुछ पाकिस्तान परस्त हिन्दोस्तानी ऐसे प्रचार-प्रसार कर रहे हैं कि हिन्दुओं पर ये इस्लाम की विजय है। मुस्लिम छात्र-छात्राओं का ये रवैया भविष्य में क्या उत्पात करेगा? कह नहीं सकते। पाकिस्तानी के लिए तो विजय का क्षण है वो जश्न मनाये। लेकिन एक भारतीय का इस जीत के प्रति जश्न मनाने का पागलपन क्या दर्शाता है? ज़रा सोचिये।

Loading...