Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
1 Aug 2021 · 1 min read

हमारी आँखों से

गर समझ सको तुम हाले दिल दिलदार हमारी आँखों से
खामोश हैं लब पढ़ले दिलबर अशआर हमारी आँखों से

हैं प्यार भरी नज़रे तेरी उसपे मेरा दिल भी दीवाना
गिर जाए न शर्मोहया की अब दीवार हमारी आंखों से

जब मन पर कोई छा जाए या कि जीवन में आ जाये
तब सुंदर सुंदर दिखता है संसार हमारी आँखों से

पलकें आहिस्ता आहिस्ता झुककर भी कयामत ढाती हैं
और उठीं तो अब हो जाये न कोई वार हमारी आंखों से

दिल तेरे प्यार में पागल है लेकिन इसमें क्या मेरी खता
खुदको तो निहारो दर्पण में इक बार हमारी आंखों से

दीदार की हसरत से बढ़कर जीवन की दूजी चाह नहीं
ज्योति इतना न करवाओ इंतज़ार हमारी आंखों से

Loading...