एकलव्य बनाम अर्जुन
अगर हमें भी मौक़ा मिलता तो
हम भी बहुत कुछ कर सकते थे!
हरेक ज़ुल्म और नाइंसाफी से
हम भी खुलकर लड़ सकते थे!!
किसी ख़ास तबके की बपौती
इल्म़, फ़न और हुनर तो नहीं न!
अपनी खूबियों की चकाचौंध से
हम भी दुनिया को भर सकते थे!!
#Geetkar
Shekhar Chandra Mitra
#TalentHunt
#EklavyaVsArjuna
#Adiwasi #Dalit