हनुमान जयंती
सभी देशवासियों को हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई व अशेष शुभकामनाएं।
समर्पित हैं
कष्ट हरें सबके सकल,पवन पुत्र हनुमान।।
कोरोना से नित सहज, निकलें जिनके प्राण।
सब दुनिया बेचैन है,सुनिए पवन कुमार।
चरणों में अब लीजिए,हे जग के आधार।।
कोरोना से कीजिए,अब सबको ही मुक्त।
भय से मुक्ति दीजिए ,कीजै कुछ उपयुक्त।।
बोलो पवनसुत हनुमान जी की जय!