Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
25 May 2021 · 1 min read

मदद पर दोहे

1
कठिन समय में की मदद, किया पुण्य का काम
घर बैठे ही कर लिए, समझो चारों धाम
2
तन से करे सहायता, कोई धन का दान
होते हैं संसार में, दोनों काम महान

3
करे मुसीबत में मदद, गर कोई इंसान
तो समझो उस रूप में, आए हैं भगवान

4
बुरे वक्त में की मदद, दिया भले में साथ
अपने ऐसे मीत का, नहीं छोड़ना हाथ

5
खिंचवाकर तस्वीर कुछ, करते बड़ा प्रचार
करें मदद के नाम पर, दिखावटी व्यवहार

6
करके आप सहायता, उसे जाओ फिर भूल
जग में उसका गान कर, नहीं बड़ा दो तूल

7
मानव सेवा धर्म है, सबसे कर्म महान
नहीं किसी का दिल दुखे, रखना ये भी ध्यान

24.05.2021
डॉ अर्चना गुप्ता
मुरादाबाद

Loading...